Trending Now




बीकानेर,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सोमवार को हो रहे चुनावों में मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर के बीच सीधी टक्कर में यहां बीकानेर में खड़ेग का पलड़ा भारी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बीकानेर जिला कांग्रेस के तमाम ब्लॉकों में एक भी ऐसा प्रदेश कांग्रेस सदस्य नहीं है जो शशि थरूर का समर्थन करता है। बताया जाता है कि सीएम अशोक गहलोत के सीधे तौर पर भेजे गये संदेश के बाद बीकानेर के सभी प्रदेश कांग्रेस सदस्यों का रूझान मल्लिकार्जुन खडग़े की तरफ है। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि बीकानेर के कांग्रेस हल्कों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनावों को लेकर खडग़े के समर्थन में एक तरफ माहौल बना हुआ है। वजह यह कि बीकानेर के कांगे्रसी हल्कों में सीएम अशोक गहलोत का गहरा प्रभाव है। गहलोत ने पहले ही बीकानेर के प्रदेश कांग्रेस सदस्यों को खडग़े के समर्थन का मैसेज करवा दिया था। बीकानेर के अलावा संभाग के चुरू,हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी सीएम गहलोत के प्रभाव को देखते हुए खडग़े का पलड़ा भारी आंका जा रहा है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावों को लेकर सोमवार को राजधानी जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने जा रही वोटिंग के लिये बीकानेर के पीसीसी सदस्य रविवार की रात रवाना हो गये है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व न्यास चैयरमेन हाजी मकसदू अहमद, प्रदेश कांग्रेस सचिव जियाउर रहमान आरिफ,बाबू जयशंकर जोशी,नोखा से रामेश्वर डूडी,नारायण झंवर, खाजूवाला से सरिता मेघवाल और भागीरथ तेतरवाल,लूणकरणसर से विरेन्द्र बेनीवाल,राजेन्द्र मूंड, श्रीडूंगरगढ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,कोलायत से नारायण सिंह के साथ बीकानेर के तीनों मंत्री भी मतदान करेगें। जानकारी में रहे कि बीकानेर की सातों विधानसभा में प्रत्येक में दो-दो प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य है जिन्हें मतदान का अधिकार है।

Author