बीकानेर,रविवार को मोहता धर्मशाला में संघर्ष समिति देशनोक की बैठक आयोजित की गई।बैठक में देशनोक के वार्ड नं 9 स्थित पौराणिक चतुर्भुज भगवान का मन्दिर है जो कस्बे के हज़ारों लोगों की आस्था का केंद्र है।कूट रचित दस्तावेजो के जरिए मन्दिर पर कब्ज़ा कर ताला लगाकर बन्द कर दिया है।इस पौराणिक मन्दिर में लोगो की आस्था के अनुरुप ताला खुलवाकर पुनः विधिवत पूजन आरंभ करवाने हेतु सर्वसम्मति से एक चार सदस्य विशेष कमिटी का गठन किया है।विशेष कमिटी में दामोदर प्रसाद उपाध्याय,नरोत्तम दास उपाध्याय,अशोक उपाध्याय व विशाल शर्मा को शामिल किया गया है।
बैठक में पौराणिक चतुर्भुज भगवान मन्दिर का नियमित व विधिवत पूजन को लेकर सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।बैठक में कैलाशचंद्र उपाध्याय,श्यामसुंदर पंचारिया,किसनगोपाल जोशी,श्याम शर्मा,चेनाराम सेवग,चतुर्भुज उपाध्याय,पंकज शर्मा ,बृजगोपाल जाजड़ा आदि उपस्थित रहे।