Trending Now







बीकानेर,लूणकरणसर थाना क्षेत्र के हंसेरा में हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से तीन घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया गया। इन तीन में से भी एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान भोजासर निवासी भगवान दास पुत्र नौरंग दास, भोजासर निवासी विनोद पुत्र हजारी भारती, भोजासर निवासी सुनील पुत्र जयनारायण भारती व रावतसर निवासी कालूराम पुत्र मदन भारती के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दरअसल, भोजासर से पेमासर के लिए बारात रवाना हुई थी। जिसमें बस व कारें थी। इनमें से अर्टिका कार टायर फटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। टाइगर फोर्स के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Author