Trending Now




बीकानेर,/बीकानेर लगातार खेलों में कई दशकों बाद आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जानकारी में रहे की भारतीय प्राचीन खेलों में बीकानेर के खिलाड़ी एवं कोच की महत्वपूर्ण भूमिका से बीकानेर गर्व की सीढ़ियां पहुंचता जा रहा है। कुश्ती,बॉक्सिंग,कबड्डी,खो- खो आदि खेलो मैं लगातार बीकानेर के खिलाड़ी नेशनल तक गोल्ड पर कड़ी मेहनत कर कब्जा जमाए हुए हैं । मेडल मिलने के पीछे खिलाड़ी एवं खिलाड़ियों के कोचों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बात करें हम कबड्डी की तो जिला कबड्डी संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ के बताया की
32वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2022 बॉयज एंड गर्ल्स बोकारो,झारखंड में आयोजित होगी जिसके लिये पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर को जयपुर में किया जा रहा है। पूर्व प्रशिक्षण के लिये बीकानेर के दिलकान्त सिंह माचरा को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया है और 4 चार बालिका खिलाड़ियों वसुन्धरा, चैना,जाखड आरजू, संजू का चयन हुआ है। बीकानेर जिले से इनका जाना गर्व से कम नहीं है। कोच समेत चारों बालिकाओं की विदाई कल हुई और अब यह अपने जयपुर पहुंच चुका है।
अध्यक्ष के के व्यास,सलीम सोढ़ा, राजेन्द्र सिंह राठौड़,मोंटू सोढ़ा, ऋषिराज सिंह शेखावत, कबड्डी कोच मनोज कुमार आर्य,भरत जैन,उमेश जी पुरोहित,सतवीर जी, रेखाराम,मो.जावेद, जिला कुश्ती संगम के संरक्षक अरुण कुमार पांडे, जगन पूनियां, अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, बड़ी नाल के ओम प्रकाश सोनी, फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी ताराचंद जागा,सौरव पाराशर एवं जिला कबड्डी संघ के समस्त पदाधिकारीयो ने सभी खिलाड़ियों एव कोच दिलकान्त सिंह माचरा को विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

*पारंपरिक खेलों को बढ़ावा एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खबर प्रकाशित करने की कृपा करें।*
भवदीय- पहलवान महावीर कुमार सहदेव, स्वतंत्र समाचार लेखक,जस्सूसर गेट बीकानेर

Author