Trending Now




बीकानेर,राजकीय उच्च प्राथमिक तथा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक सीधी भर्ती 2021-22 की राज्य में चल रही काउंसलिंग के दौरान चार फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आए हैं। जबकि अन्य जिलों से भी फर्जी अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई हैं। इसके बाद निदेशालय को पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी। तब इन फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार 12 मार्च से राज्य के सभी जिलों में शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग चल रही है। इस दौरान निदेशालय स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन कर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बीकानेर जिला परिषद में चल रही काउंसलिंग के दौरान हरियाणा के तीन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई, तो उनकी रीट की अंक तालिका फर्जी निकल कर आई। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के दौरान इन अभ्यर्थियों ने रीट की अंकतालिका में बढ़े हुए अंक अपलोड कर दिए थे। जबकि उनकी मूल अंक तालिका में अंक कम थे। काउंसलिंग के दौरान जब अभ्यर्थियों की मूल अंक तालिका मांगी, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इस तरह फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आए। ये तीनों ही हरियाणा के थे और इसमें से दो युवतियां शामिल हैं। जबकि एक मामला जैसलमेर में काउंसलिंग दौरान सामने आया। वहां पर भी इसी तरह का फर्जी दस्तावेज का बीकानेर में मामला पकड़ में आया है। दो जिलों से इस प्रकार के प्रकरण सामने आने के बाद अब निदेशालय ने अन्य जिलों से भी फर्जी अभ्यर्थियों की सूचना मांगी है, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। हालांकि काउंसलिंग की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित थी। लेकिन जो अभ्यर्थी दस्तावेजों की जांच कराने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए 31 मार्च तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

वैसे तो सभी जिलों के अभ्यर्थियों की जांच उनके जिलों में ही की जा रही है। जबकि राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच बीकानेर में करने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान हरियाणा के अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जांच कराने के लिए बीकानेर आए थे।

Author