









बीकानेर,जिला शिक्षा विभाग, बीकानेर के लिए गौरव का विषय है कि जिले के चार उभरते हुए युवा बॉक्सर 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता (अंडर-17) में भाग लेने जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोडा ने बताया कि बीकानेर के इन चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इन खिलाड़ियों ने निरंतर अभ्यास, अनुशासन और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले बीकानेर के बॉक्सर इस प्रकार हैं —
1. अनीता
2. गर्विता चौधरी
3. मानवेन्द्र सिंह
4. भविष्य
बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी तकनीकी रूप से मजबूत हैं और हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अनिल बोडा ने कहा कि यह बीकानेर जिले के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये युवा बॉक्सर न केवल अपने विद्यालय और जिले का, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, और शिक्षा विभाग का निरंतर प्रयास है कि ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच और अवसर मिलते रहें।
दानवीर सिंह भाटी, भैरु रत्न ओझा, विजेन्द्र रंगा , जगसीर सिंह, मो. जावेद, प्रदीप सिंह शेखावत, मकबूल हुसैन सोढ़ा, सभी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इन खिलाड़ियों के प्रति जिलेभर के खेल प्रेमियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह और गर्व का माहौल है
