बीकानेर,एक मार्च को परिवादी रामधन चौधरी मेडिकल स्टोर संचालक तारानगर एक रिपोर्ट पेश की अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख नकद राशि की फिरौती मांग रहा है नहीं देने पर मुझे में मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
50 लाख की फिरौती की बड़ी मांग को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया
पुलिस कार्यवाही
थानाधिकारी गोविंद राम विश्नोई ने इस घटना की पूरी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटोलिया व डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा को दी उनके निर्देशानुसार तारानगर थाना अधिकारी गोविंद राम विश्नोई व साहवा थाना अधिकारी भालेरी थाना अधिकारी राजगढ़ डीएसटी चूरू क्यूआर्टी की अलग-अलग टीमें गठित की और तुरंत आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई इसी दौरान परिवादी ने बताया कि आरोपी के द्वारा व्हाट्सएप कोल पर बार बार पैसे लेकर आने की मांग की धमकी दी जा रही है आरोपियों ने परिवादी के पुत्र जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उनको भी जान से मारने की धमकी दी आरोपियों द्वारा पैसे मांगने को लेकर उच्च अधिकारियों ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने को लेकर 50,000 असली रुपए वह बाकी मनोरंजन बैंक के रुपयों से भरा एक बैग आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान पर रखा गया और इस अभियान में जुटी टीमों को अलग-अलग रास्तों पर खड़ा कर दिया गया परिवादी को पूर्ण सुरक्षा के साथ आरोपी के बताए अनुसार प्राइवेट वाहन में आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु बैग देकर भेजा तो आरोपी ने बैग सेउआ रोड पर एक खेत के पास रखने हेतु कहा जिस पर परिवादी ने उक्त को आरोपी के बताए अनुसार रख दिया और सभी टीमों को रखे गए बेग के आसपास सक्रिय किया गया लेकिन आरोपी उस स्थान पर खेत की फसल में छुपे हुए थे जो बैग लेकर खेतों की ओर भागे जिनका पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब रहे टीमें आरोपियों की तलाश में पूरी रात लगी रही घटनास्थल का डॉग स्क्वायड ,एमओबी व साइबर टीमो द्वारा निरीक्षण किया गया आरोपीयो के पद चिन्हों के आधार पर पीछा किया गया इसी दौरान कांस्टेबल वीरेंद्र द्वारा अहम सुराग दिए गए सुराग के द्वारा चार आरोपीयो को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही
आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो कड़ियां जुड़ती गयी और पुलिस मामले की तह तक पहुच गयी
साहवा एसएचओ सुरेश कुमार ने डीएसटी टीम के सहयोग से हरियाणा के अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिवानी ,विकाश पुत्र सुरेश कुमार सिवानी को दस्तयाब किया वही एसएचओ तारानगर गोविंद राम द्वारा अरुण पुत्र बाबूलाल निवासी तारानगर सुनील पुत्र हनुमाम ओजरिया को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की
5 वा आरोपी विकास पुत्र मोहर सिंह आर्य कॉलनी सिवानी जो हत्या के मामले में वांछित है जो अभी फरार हैं
पुलिस द्वारा क़12घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से तारा नगर थाना अधिकारी गोविंद राम विश्नोई मय स्टाफ, सुरेश कुमार थाना अधिकारी साहवा मय स्टाफ, व भालेरी थाना राजगढ़ थाना साइबर सेल चूरू साइबर एक्सपर्ट जयपुर डीएसटी टीम चूरू क्वालिटी टीम चूरू का इसे कार्यवाही में विशेष योगदान रहा