
श्रीडूंगरगढ़ में सदू देवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास समारोह दिनांक 12 मई 2022 को प्रातः 11:00 बजे हनुमान धोरा से थोड़ा आगे पूर्व की तरफ पेट्रोल पम्प के सामने के पास नेशनल हाईवे श्री डूंगरगढ़ में होगा इस शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह यादव उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता गिरधारी लाल महिया विधायक श्री डूंगरगढ़ करेंगे तथा शिलान्यास कर्ता श्रीमती राजू देवी पारख धर्मपत्नी जीवराज पारख । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्रीमान बीडी कल्ला मंत्री शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार मंगलाराम गोदारा पूर्व विधायक श्री डूंगरगढ़ तथा मानमल शर्मा चेयरमैन नगरपालिका श्री डूंगरगढ़। समारोह में गरिमामई उपस्थिति ब्रह्मकुमारी भाविका दीदी ओमप्रकाश राठी समाजसेवी रामेश्वर लाल बाहेती समाजसेवी एवं नागरिक गण श्री डूंगरगढ़। प्रायोजक सेवा लाभार्थी जतनलाल पारख श्रीमती कंचन देवी पारख आनंद कुमार पारख जीव जतन कल्याण ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ कोलकाता।