Trending Now

­

बीकानेर,बीएसएनएल एम्प्लॉयीज यूनियन का स्थापना दिवस – साथी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस 23 मार्च को है,अखिल भारतीय केंद्र ने इन दोनों कार्यक्रमों को मनाने का निर्णय लिया गया|
इस उपलक्ष में बीएसएनएल ईयू बीकानेर जिला कार्यकारणी कि ओर से आज दिनाँक 22 मार्च 2025 को सुबह 11:30 बजे यूनियन कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया है , जिसमें BSNLEU के स्थापना दिवस एवं शहादत दिवस पर तिनों शहीदों को याद किया और सभी कर्मचारियों ने शहीद भगतसिंह सुखदेव राजगुरु के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कि गईं।
AIBDPA के जिला सचिव रसीद अहमद जी ने तीनों कि फोटो पर माल्यार्पण कर शहीदों के बारे में पूर्ण विस्तार से जानकारी दी और बीएसएनल ईयू स्थापना दिवस के लिए कॉमरेड VAN Nambudari को याद किया। ‌BSNLEU के जिला एवं परिमंडल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने बीएसएनएल ईयू एवं तीनों शहीदों की विस्तार से जानकारी कर्मचारियों को दी। जिला सचिव बीएसएनएल ईयू गुलाम हुसैन ने बीएसएनएल ईयू स्थापना दिवस समारोह व शहादत दिवस पर सभी कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और बीएसएनएल ईयू के अभी तक किए गए कार्यों का विस्तार से कर्मचारियों को जानकारी उपलब्ध कराई । SNEA के परिमंडल अध्यक्ष महेश व्यास एवं जिला सचिव नमन गोस्वामी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एकजुटता पर जोर दिया और बीएसएनल ईयू कि कार्यकारणी का भी आभार व्यक्त किया। ‌‌ ‌शाखा सचिव बीएसएनएल ईयू मोहम्मद हनीफ कुरैशी ने सभी साथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन केलाश खत्री ने किया। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश भार्गव उपाध्यक्ष भाटी मोहम्मद अहमद कादरी विकास भंडारी मारूफ खान पठान सुनील तोमर जहीर अहमद करणी सिंह बीरबल राम भवानी उत्तम आचार्य श्रीनाथ लेडीज में मुन्नी चंदा आशा मधु सोनू बारिया नर्मदा चंद्रबली जहीर अहमद देव कुमार गोपाल दास ओझा नरेंद्र सिंह एन डी मिश्रा मुश्ताक अजय सिंह सोलंकी आदि कर्मचारियों ने इस सभा में कार्यरत एवं सेवानिवृत साथियों ने भाग लिया।

Author