Trending Now




बीकानेर,देश में उपभोक्ता आंदोलनों के सबसे बड़े नेटवर्क कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया का 23 वां स्थापना दिवस आज लूणकरणसर में अखिल राजस्थान उपभोक्ता संघठन महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल के आतिथ्य में मनाया गया। सी.सी.आई. के बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष श्रेयांस बैद ने बताया कि नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सीसीआई की स्थापना 6 मई 2001 को की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रेयांस बैद ने कहा कि सीसीआई जैसे उपभोक्ता संगठनों के कारण ही देश में उपभोक्ता आंदोलनों को प्रगति मिली है। सी सी आई की उपाध्यक्ष शांति रामावत ने बताया कि आम उपभोक्ताओं को प्रत्येक प्रकार का लाभ मिल सके इसके लिए संपूर्ण जिले में हर क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जिले भर में अल्फाबेट में परिवर्तन कर भ्रमित करते हुए काऊ नाम का घी बेच कर आम उपभोक्ताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । बीकानेर जिले में उपभोक्ता आंदोलन हेतु हमारी समिति तन मन से कार्यरत है । संगोष्ठी में उपभोक्ता राजू सिंह, शंकर माली, सुभाष नाथ, लिछमन,रावत राम नाई आदि उपस्थित रहे।

Author