










बीकानेर,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पुष्करणा समाज के युवाओं के लिए डेमो क्लासेज 27 नवम्बर और नियमित कक्षाएं 1 दिसम्बर से बेसिक पीजी कॉलेज में सायं 5 बजे से शुरू होंगी।
पुष्करणा हेल्पिंग हैंड्स की ओर से रविवार को आयोजित एक दिवसीय
सेमिनार के दौरान यह निर्णय लिया गया। फाउंडेशन कम टारगेट बेच से पूर्व सेमिनार दो सत्रों में आयोजित हुआ। पहले सत्र के मुख्य अतिथि राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित थे। अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य ने की। वक्ताओं ने आज के प्रतिस्पर्धी दौर में ऐसे प्रयासों को सार्थक बताया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा ने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। दूसरे सत्र में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद हुआ। शिक्षकों ने पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी सुरेश व्यास ने बताया कि 1 दिसंबर से प्रतिदिन कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए पंजीकरण सोमवार से प्रारंभ किया जाएगा।
सह प्रभारी रमेश व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया और कोचिंग क्लासेज के बारे बताया। कार्यक्रम का संचालन भरत कुमार व्यास ने किया। कार्यक्रम में हनुमान आचार्य, डॉ. अमित व्यास, चंद्रकांत व्यास, डॉ. सुरेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।
