Trending Now


 

 

आज श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर  से पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने मुख्यमंत्री के नाम डाक द्वारा ज्ञापन भेज कर इस क्षेत्र मे जो पटवारियों के पद खाली है उसको भरने की मांग की है इस क्षेत्र मे 45पद स्वीकृत है लेकिन मोके करीब 20 पदों पर ही पटवारी है हर पटवारी के पास दो -तीन पटवार सर्किल का चार्ज है ऐसे मे इस क्षेत्र के आम किसानो को परेशानी हो रही है अत:मुख्यमंत्री जी से मांग की जाती है की तुरंत पटवारियों के खाली पदों को भरा जाये

Author