Trending Now




बीकानेर,राजस्थान प्रदेश की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने में प्रो.अमेरिका सिंह का महत्वपूर्ण योगदान, प्रो. सिंह के पूर्व कुलपति के रूप में उच्च शिक्षा में किये गए नवाचार और नवीन परियोजनाओं से सुविवि ने राष्ट्रिय परिदृश्य में की विशेष ख्याति अर्जित*

राजस्थान, गुरुकुल विश्वविद्यालय मामले में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह को राजभवन द्वारा न्यायिक जांच में क्लीन चीट दे दी गई है और सभी आरोपों से दोष मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुबीर कुमार द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किये गए हैं। गौरतलब है की राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, विशिष्ट न्यायाधिश झालावाड़ को न्यायिक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। न्यायिक जांच समिति ने इस सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट राजभवन को सौंपी हैं। इस न्यायिक जांच के आधार पर राजभवन द्वारा पूर्व कुलपति प्रो. सिंह पर दर्ज समस्त एफआईआर को निरस्त करने की अनुशंसा करते हुए गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रकरण में किसी भी प्रकार की संलिप्तता नहीं पाए जाने पर दोषमुक्त कर दिया गया हैं। साथ ही प्रो. सिंह की निलम्बन अवधि का भुगतान पूर्ण वेतन के आधार पर किये जाने के निर्देश जारी किए गए है। इसके साथ ही अमेरिका सिंह प्रकरण का पूर्ण पटाक्षेप हो गया है और अमेरिका सिंह के बढ़ी हुई मुश्किलें हमेशा के लिए थम गई है।

गौरतलब है की प्रो.अमेरिका सिंह गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रकरण में लम्बे समय से आरोपों का सामना करना कर रहे थे। राजस्थान प्रदेश में हुए इस प्रकरण से प्रो. सिंह को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, तत्कालीन समय आरोपों की घिरे प्रो. सिंह ने कहा था इस सम्पूर्ण प्रकरण में, मैं निर्दोष हूँ वक्त आने पर देर-सवेंर जांच में हकीकत सभी समक्ष जरुर आयेगी। पिछले वर्षो में विभिन्न जांचो के चले इस लम्बे दौर का प्रो.अमेरिका सिंह ने मजबूती से सामना किया और पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपना पक्ष जांच एजेंसियों के समक्ष रखा, हालांकि उस समय भी प्रो. सिंह ने कहा था की देर-सवेर सच सभी के सामने जरुर आएगा। हर जांच की मे पूरी ईमानदारी से सामना करूँगा और सहयोग करूँगा।

*न्याय मिलने के साथ ही प्रोफेसर सिंह ने सभी का किया आभार प्रकट, बधाई देने वालो का लगा तांता*

इस अवसर पर प्रो.सिंह ने कहा कि मुझे न्याय मिलने की ख़ुशी है और गर्व है की मेरी सच्चाई, ईमानदारी और निष्पक्षता को रेखांकित किया गया। निराधार आरोपों और अस्थिरता के इस दौर का मैंने सुदृढ़ आत्मबल और दृढ़ता के साथ सामना किया जिसका परिणाम है की मुझ से जुड़े प्रकरण को सत्यता की प्रमाणिकता मिली। मैं उन सभी शुभचिंतकों का भी हार्दिक आभारी हूँ जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी मुझे भावात्मक संबल प्रदान किया और सत्य के मार्ग पर निरंतर चलने की प्रेरणा प्रदान की। सभी के स्नेह और अतुल्य प्रेम का परिणाम है के आज मुझे न्यायिक जांच में दोष-मुक्त कर दिया गया हैं। सुविवि के कुलपति के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान राजस्थान प्रदेश की उच्च शिक्षा की चहुमुंखी उन्नत्ति के सुखद स्वपन को मैंने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया है। इस खबर के साथ ही प्रो. अमेरिका सिंह को शुभकामनाएं और बधाइयाँ देने वालो का तांता लग गया हैं। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

*सुविवि के पुर्व कुलपति के रूप में प्रो. सिंह ने दर्ज की असंख्य उपलब्धियां*

सुविवि के कुलपति के रूप में नियुक्त होते है प्रो. अमेरिका सिंह ने लिक से हटकर कुछ अलग करने की कार्य शैली और उच्च शिक्षा से जुड़े अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ सम्पूर्ण प्रदेश में अलग पहचान स्थापति की थी। फिर चाहे भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे हो या अन्य विवाद प्रो सिंह ने अपनी स्पष्टवादिता, बेबाक और दमदार छवि से सबका सामना किया। नवाचार, नवीन योजनाओं-परियोजनाओं, विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता सहित असंख्य उपलब्धियां अर्जित करते हुए प्रो सिंह ने सुविवि को देशभर ने एक नहीं पहचान दी। प्रदेश में प्रथम बार विज्ञान कांग्रेस का आयोजन एवं श्री कल्लाजी वैदिक निजी विश्वविद्यालय का सुविवि में विलय जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्माण, संविधान पार्क की स्थापना, फेकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग, फेकल्टी ऑफ़ आर्कीटेक्चर, नार्थ कैम्पस श्रीनाथ सेंटर और एक्सीलेंस, 50 से अधिक नवीन पाठ्यक्रम, सुविवि के मुख्य द्वार के निर्माण के माध्यम से उच्च शिक्षा के राष्ट्रिय परिदृश्य में विशेष ख्याति अर्जित की हैं।

Author