
बीकानेर,नोखा के राजस्व तहसीलदार को घर में घुसकर धमकाने व धक्का-मुक्की करने के मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। कोर्ट आरोपी को भेजा जेल नाम जेगला, दरोगा, नोखा थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय हनुमान राम पूनिया पुत्र स्व लेखराम विश्नोई है। थानाधिकारी अमित कुमार के अनुसार आरोपी पूर्व सरपंच है तथा सरपंच प्रतिनिधि भी है।
तहसीलदार चंद्रशेखर टांक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि आरोपी हनमानराम उसके घर आया था। उसके कहा कि आप मेरा काम नहीं कर रहे हो, मुझे श्मशान के लिए भूमि आवंटित करवानी है। तब मैंने कहा कि कार्यालय समय में कार्यालय आ जाना, नियमानुसार जो भी होगा कर दूंगा।