Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र का आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन रविवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में कई योजनाएं संचालित हुई। जिन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह प्रशस्त की। उन्होंने कहा कि केसीसी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ऐसी मुख्य योजनाएं थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी इस परिकल्पना को आगे बढ़ाया तथा उज्जवला, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना जैसी अनेक योजना शुरू की हैं, जो भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक कर’ की अवधारणा के तहत जीएसटी लागू करना तथा वर्तमान में इसका सरलीकरण करना केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ को आगे बढ़ाने का आह्वान किया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वदेशी को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। जब भी बाजार जाएं, स्वदेशी वस्तु ही खरीदें।

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर में भुजिया, पापड़, रसगुल्ला जैसे स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दशकों से प्रोत्साहित किया जा रहा है। हाल ही में दीपावली के दौरान ‘वोकल का लोकल’ का क्रेज देखने को मिला। उन्होंने स्वदेशी की अवधारणा को दिनचर्या में अपनाने का आह्वान किया और कहा कि इससे हम देश को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है।

शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि स्वदेशी के प्रोत्साहन की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी। इसमें महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आह्वान अब जन आंदोलन बन गया है। आज प्रत्येक देशवासी स्वदेशी की बात कर रहा है।
इस दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिलासंयोजक कौशल शर्मा ने सभी प्रबुद्धजनों को आत्मनिर्भर और स्वदेशी अपनाने के लिए संकल्प दिलाया और संकल्प पत्र भरवाया ।
विधानसभा सम्मेलन संयोजक राजकुमार पारीक ने अभियान की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऐसे सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। इसका उद्देश्य स्वदेशी को प्रोत्साहित करना है।
जिलामहामंत्री राजेंद्र पवार, जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, जिलामंत्री किशन चौधरी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल आचार्य ने किया।
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने प्रबुद्धजनों का दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया।
जिलाप्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि
कार्यक्रम में जे.पी. व्यास, पूर्व महापौर नारायण चौपडा , कर्नल हेमसिंह शेखावत, चोरूलाल सुथार,
बजरंग लाल छंगाणी, बद्री सिंह कच्छावा , नरेश मित्तल, जयकिशन अग्रवाल, संजय गोयल ,नृसिंह मिमाणी , विशाल गोलछा , आशा आचार्य, प्रेम गहलोत, कपिल शर्मा , किशन मोदी , रामकुमार व्यास, विनोद करोल, उपासना जैन , आरती आचार्य, दुर्गाशंकर व्यास, मालचंद सुथार,सत्यनारायण छंगाणी , कमल सांखला , सुशील आचार्य, सुभाष पुरोहित,तरुण स्वामी, गणेश व्यास नितिन जोशी , अर्जुन कुमावत ,ताराचंद गहलोत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author