बीकानेर– आईजीएनपी संघर्ष समिति के आह्वान पर खाजूवाला विधानसभा सभा मुख्यालय में धान मण्डी में कल 6 अक्टूबर को आयोजित महापड़ाव के लिए आज किसानो ने गांव गांव चक ढाणियों मे जाकर किसानों को खाजुवाला महापड़ाव में चलने का आह्वान किया
पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल किसान नेता एवं पंचायत समिति सदस्य दिलीप जालंधर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थानसिह भाटी मण्डल अध्यक्ष जगविंदर सिन्धु ने आज खाजूवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कहा आईजीएनपी संघर्ष समिति ने घड़साना मे प्रदर्शन के बाद निर्णय लिया 6 अक्टूबर 2021 को खाजूवाला में उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव किया जायेगा। जिसमें खाजूवाला विधानसभा से सैकड़ों किसान के साथ रावला घड़साना खाजूवाला पुगल छतरगढ से शामिल होगे इसमे नहरों मे सिंचाई पानी चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की मांग जायेगी इसमें हजारों किसान मजदूर व्यापारी शामिल होगे
पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हठधर्मिता के तहत किसानो के साथ धोखा कर रही है सरकार वार्ता के लिए बुलाती है लेकिन तीन दिन हो गये वार्ता में कोई हल नहीं निकला किसान नहरों मे चार में से दो ग्रुप चलाने की बात कर रहे हैं वह नहीं मान रही है। केवल चीफ इंजीनियर को हटाकर मोहरा अधिकारी को बना रही यह सरकार को निर्णय लेना किसानों उसके हक का पुरा पानी दे पिछली वसुंधरा राजे सरकार में डैम मे इतना ही पानी होने पर किसानों को पुरा पानी दिया था तो अब कांग्रेस सरकार क्यों नहीं देना चाहती वह केवल किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है
कल खाजूवाला महापड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की