Trending Now

 

बीकानेर,नोखा,जिला परिषद वार्ड नंबर 8 के उपचुनाव में नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई मतदान करते हुए बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में कृषि विपणन विभाग से 6 नई सड़क 4.62 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुई है । यह जानकारी नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी।

बिहारी लाल बिश्नोई ने बताया कि जांगलु से महरडो की ढाणियां 3 किमी, उड्सर पश्चिम से बिश्नोईयो की ढाणियां (काकड़ा मार्ग) 3 किमी, सैन्गाल धोरा से भोमिया जी मन्दिर (रामनगर मार्ग) 3 किमी,सी-30 रेलवे अंडर ब्रिज से मेघवालो की ढाणियां 2.5 किमी , स्वरूपसर दावा से आचार्यों की ढाणियां 1.30 किमी, नोखा रायसर रोड़ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियागो की ढाणियां 400 मीटर नई सड़क स्वीकृत हुई है । जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवा कर काम शुरू करवाया जायेगा। नई सड़के बनने से आवागमन सुदृढ़ होगा ।

Author