
बीकानेर,नोखा,नोखा में रेलवे के आधुनिकरण करने को लेकर अनेक निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं इसी के अंतर्गत जोधपुर, नागौर, नोखा होते हुए बीकानेर जाने वाली रेलवे लाइन को डबल ट्रैक बनाने के प्रयास रेलवे द्वारा शुरू कर दिए गए हैं।
पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई शनिवार को चांडक भवन के सामने रेल पटरी के दोनों तरफ निवास करने वाले सैकड़ो लोगों के बीच पहुंचे और उनकी जायज़ समस्या सुनकर उसका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को लोगों ने बताया कि वे 70 साल से वहां निवास कर रहे है जिनके पट्टे भी नगर पालिका द्वारा बनाए हुए है। अब रेलवे के द्वारा बीकानेर रोड़ रेल पटरी के पास ही एक ओर ट्रैक डालने ओर दीवार बनाने का कार्य जल्दी ही शुरू करने की सूचना मिलने पर रेल पटरी के दोनों तरफ बिजली लाइन को दीवार बनाई जाने की सूचना मिली तो उन्होंने पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को अपनी समस्या से अवगत करवाया।
पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने सैकड़ों लोगों के साथ मौके पर ही रेलवे के तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक करके लोगों की जायज मांग के बारे में रेलवे उच्चाधिकारियों को बताया ओर उनका समाधान का आग्रह किया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में रेलवे लाइन के दोहरीकरण करने का कार्य शुरू किया गया हैं जिसमें 13 मीटर चौड़ी भूमि पर रेलवे की दो पटरिया लगभग होगी जिसमें डबल ट्रैक का निर्माण के लिए एक लाइन ओर डाली जाएगी। रेलवे के विद्युतीकरण के बिजली के पोल लगाने का साथ सुरक्षा की दृष्टि से दीवार भी बनेगी।पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उनके घरों में आने जाने का रास्ता दिलाने को लेकर रेलवे को डीआरएम और जीएम से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और उन्हें हकीकत बताई जाएगी ताकि वहां निवास करने वाले लोगों को घरों में आने जाने का रास्ता मिल सके।
इस अवसर पर लोगों ने पूर्व विधायक बिश्नोई से आग्रह किया कि रेलवे की पश्चिम दिशा से सैकड़ों लड़के लड़कियों पढ़ाई के लिए रोजाना रेल पटरी को पार करते है क्यों कि रेल लाइन के दूसरी तरफ जोरावरपुरा स्कूल ओर गट्टाणी स्कूल स्थित है जहां वे अध्ययन करते है रेलवे द्वारा क्षेत्र में दीवार बनाने के कारण उनके आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद होने के आसार बन सकते है जिसके समाधान के लिए रेलवे पटरी के नीचे से वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाने पर भी रेलवे अधिकारियों से चर्चा की गई।
बैठक में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष गंगाराम पारीक ने पूर्व विधायक बिश्नोई को बताया कि रेल लाइन के दोनों तरफ 2000 घरों की बसावट है पास से घट्टू, सिंज़गुरु, मोरखाना को रोड़ गुजर रही ओर आमजन के घरों का मुख्य द्वार पूर्व और पश्चिम दिशा में खुलता है जहां से रेल पटरी गुजर रही है । रेलवे द्वारा दीवार का निर्माण करवाने के बाद घरों में आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा
बैठक में पूर्व विधायक बिहार लाल बिश्नोई ने पीड़ित परिवारों के घरों के पास रास्ता 15 फीट रास्ते की जगह छोड़ने के बारे में उच्च अधिकारियों से बात की।
रेलवे के संबंधित अधिकारियों से रेल लाइन के पास दीवार बना रहे ठेकेदार को एक बार वहां रेलवे द्वारा रेलवे लाइन के दोनों तरफ बनाई जा रही दीवार को नहीं बनाने का आग्रह किया जिसे अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश भार्गव, सुनील पूनिया, सुनील बिश्नोई, रामनारायण जोशी शिवरतन भार्गव, श्री गोपाल बिश्नोई, भंवरलाल दर्जी, भंवर लाल राणा, श्रवण जानी, गोरखाराम जाट, मदनलाल चांडक, रामरतन व्यास, विकास जोराराम, सुभाष भार्गव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।