Trending Now












बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष पद से निष्कासित उस्मान गनी को शनिवार को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

मुक्ताप्रसाद पुलिस थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उस्मान गनी किसी मामले की शिकायत को लेकर शनिवार सुबह थाने आया था। इस दौरान वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया। समझाने पर भी नहीं मानने पर झगड़ा करने लगा। इस पर पुलिस ने 151 में शांति भंग में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गनी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि भाजपा नरेंद्र मोदी की अकेले की पार्टी नहीं है। राजस्थान में भाजपा 25 में से तीन-चार सीट हार रही है। गनी ने यहां तक कहा कि भले ही मोदी प्रधानमंत्री हैं और पार्टी का सबसे बड़ा फेस हैं, मुझे उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा। मोदी को वाहियात बात नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस ने गनी के इस बयान को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद पार्टी हरकत में आई और उसे बीकानेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया।

Author