बीकानेर,पूर्व गृह राज्य मंत्री बेनीवाल ने 3 किलोमीटर नवीनीकरण सड़क का लोकार्पण कर ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की सौगात दी. 61.01 लाख की लागत से होने वाले इस सड़क निर्माण से कई गांव नापासर गोण मंडी जुड़ जायेंगे.इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल एवं प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
नापासर रेलवे फाटक से नोरंगदेसर की तरफ जाने वाले मार्ग पर कृषि उपज मंडी समिति अनाज बीकानेर के द्वारा पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा के कर कमलों द्वारा 3 किलोमीटर नई सड़क का शुभारंभ किया गया है. यह सड़क संपर्क सड़क नापासर गौण मंडी यार्ड से जाटों, मेघवालों की ढाणीयों तक तीन किलोमीटर नई सड़क का निर्माण होगा.
इस 3 किलोमीटर सड़क की लागत 61.01 लाख रुपए होगी. इस सड़क का शुभारंभ मुरारी लाल मीणा कृषि विपणन राज्य मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि वीरेंद्र बेनीवाल पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री ,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, नापासर ग्राम पंचायत सरपंच सरला देवी तावनिया के रहे.
इस मौके पर गोन कृषि मंडी विभाग से एक्सईएन मार्केटिंग बनवारी लाल पुनिया एवं कृषि उपज मंडी समिति अनाज के सचिव नवीन गोदारा भी पहुंचे. नवीन गोदारा ने बताया की पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर एवं राज्य सरकार के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा के द्वारा यह सड़क स्वीकृत की गई है.
इस सड़क का निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा किया जाएगा साथ ही इस सड़क की गारंटी 5 वर्ष रहेगी. यह सड़क कृषि उपज मंडी समिति अनाज बीकानेर के द्वारा बनवाई जा रही है जिसकी लागत 61.01 लाख रुपए हैं.पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहां की नापासर कृषि मंडी मैं आने वाले आसपास के क्षेत्रों के किसानों को इस संपर्क सड़क से बहुत ज्यादा फायदा होगा. उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सड़क 8 वर्षों पहले ही बनकर तैयार होने वाली थी, लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद इस कार्य को रोक दिया गया एवं इस कार्य के लिए आई हुई निर्माण सामग्री को भी आपकी भेदभाव के चलते वहां से उठवा लिया गया