Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सरकार में पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र  बेनीवाल  ने स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में पँहुच कर छात्रों को समर्थन दिया और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन 130000 रुपये सालाना फीस लेकर ग्रामीण परिवेश और किसान पृष्ठभूमि के बच्चों के साथ अन्याय कर रहा है। माननीय पूर्व मंत्री बेनीवाल जी ने कहा कि में व्यक्तिगत मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत ओर राज्यपाल से आपके लिए बात करूंगा और कुलपति को सख्त निर्देश देने के लिए कहूंगा जिससे इनका तानाशाही रवैये पर लगाम लगे

अभी विश्वविद्यालय में स्नातक की सालाना फीस 130000 रुपये है जो गत वर्ष से लगभग दुगनी कर दी गई है ओर स्नातकोत्तर व विद्यावाचस्पति की सालाना फीस 190000 रुपये है जो किसान पृष्ठभूमि के बच्चों के साथ अन्याय है। पूर्व मंत्री बेनीवाल जी ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन इस फीस को स्नातक के लिए लगभग 100000 रुपये सालाना ओर स्नातकोत्तर व विद्या वाचस्पति के लिए 120000 रुपये सालाना करने के दावे कर रहा है जिसका छात्रों को अभी तक कोई आदेश नही दिया खाली दावे कर रहा है इसका मतलब विश्व विद्यालय प्रशासन खुद स्वीकार कर रहा है पहले बच्चों से ज्यादा फीस भरवाई है। फिर इनकी न्यायोचित मांगो को मानने में देरी क्यो कर रहा है ये समझ से परे है, इनके तानाशाही रवैये पर लगाम लगाएंगे अब विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिये जितनी फीस इनसे ज्यादा भरवाई है वो वापस करे और इन छात्रों की फीस अगले समेस्टर से जितनी गत वर्ष निर्धारित थी वही वापस लागू करे .

Author