Trending Now












बीकानेर । हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र में प्रेमपुरा गांव के दलित युवक जगदीश मेघवाल की निर्मम हत्या के प्रकरण में राजस्थान भाजपा द्वारा गठित विधायक जांच कमेटी के सदस्य पूर्व मंत्री, रामगंजमंडी से विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री मदन दिलावर, रतनगढ़ विधायक श्री अभिनेष महर्षि और लूनकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा ने आज मंगलवार को मृतक के निवास स्थान पर परिजनों से मुलाकात कर संपूर्ण घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।

परिजनों से मुलाकात के पश्चात वापिस लौटते समय कमेटी के सदस्यों ने बीकानेर संभागीय आयुक्त और पुलिस आईजी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की । इस दौरान विधायक धर्मेन्द्र मोची भी उपस्थित रहे ।

इसके पश्चात श्री मदन दिलावर ने बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों को संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी ।

पूर्व मंत्री, विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने राज्य सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि दलित युवक की निर्ममता से हत्या के पश्चात प्रशासन द्वारा चार दिनों तक परिजनों की कोई सुध नहीं ली गई और मृतक को न्याय दिलाने का सार्थक प्रयास नहीं किया गया ।

उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिला कलेक्टर, एसपी और हत्यारों को रहने का स्थान और संरक्षण देने वाले सभी आरोपियों को एट्रोसिटी एक्ट के तहत लापरवाही बरतने, तथ्य छुपाने, घटना की सही जानकारी नहीं देने और विधि सम्मत कार्यवाही नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए ।

श्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के नुमाईन्दों को केंद्र की ओर से सोशल मीडिया पर सारा मामला वायरल होने के पश्चात मजबूरी में घटनास्थल पर जाना पड़ा परंतु अभी भी आरोपियों की संख्या पर पूरी तरह से संशय बना हुआ है, आरोपी पकड़ से दूर हैं और संदिग्धों से कड़ी पूछताछ नहीं हो पा रही है । इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 35 से 50 लोग दोषी हैं ।

श्री दिलावर ने स्पष्ट शब्दों में प्रशासन द्वारा इस पूरे हत्याकांड को जानबूझकर प्रेम प्रसंग बताते हुए दूसरा मोड़ देने की साजिश करार दिया और कहा कि मृतक जगदीश मेघवाल एक कुशल कारीगर था और उसने हत्यारे का मकान बनाया तथा इसकी एवज में मिलने वाले पूरे मेहनताने की मांग कर रहा था । इसी बात से परेशान होकर आरोपी ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस घटना को पूरी तरह से दूसरा मोड़ देने का प्रयास करते हुए मनगढ़ंत कहानियां बना रही है और अभी तक भी मृतक के परिजनों को सिर्फ कागज़ के सिवाय आर्थिक सहायता का पैसा नहीं मिला है । राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा कर परिजनों पर कोई कृपा नहीं की है बल्कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को रोका ही नहीं जा सकता

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनके आका सोनिया-राहुल और प्रियंका गाँधी सहित कांग्रेस के नेता उत्तरप्रदेश में हुई घटना के लिए तो चिन्तित होकर रोते हुए झूठी नौटंकी कर रहे हैं लेकिन उनकी नाक के नीचे हुई घटना के लिए उन्हें कोई मलाल नहीं है ।

श्री दिलावर ने मृतक के आश्रित को तुरंत नौकरी देने, परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने तथा कलेक्टर और एसपी सहित सभी आरोपियों और उन्हें संरक्षण देने वाले व्यक्तियों को हत्या का दोषी करार देते हुए तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की ।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल आदि किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिल रहा है और स्वयं का कच्चा मकान है ।

श्री दिलावर ने तीखा आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को निकृष्ट और हत्यारी सरकार बताते हुए कहा कि गहलोत सरकार में पूरे प्रदेश में अभी अभी में झालावाड़, जाखडावाली, जालोर और अनेक स्थानों पर दलितों, महिलाओं तथा अन्य वर्गों के साथ अत्याचार की घटनाएं हुई है जिसके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत लंबी नींद सो रहे हैं । श्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ऐसी घटनाएँ आम बात हैं और गहलोत सरकार इन घटनाओं पर खामोश है ।

उन्होंने बताया की जल्द ही संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को सौंप दी जाएगी ।

श्री दिलावर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातिवाद में विश्वास नहीं करते हुए पिछड़े वर्ग और अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज उठती रही है और गरीब की दबी हुई आवाज को जोर से हुकूमत और आम जनता तक पहुंचाती है ।

प्रेस वार्ता और स्वागत के दौरान सर्किट हाउस में जांच कमेटी के सदस्य लूनकरणसर विधायक विधायक श्री सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एड. मुमताज अली भाटी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, महावीर रांका , जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, चंद्रप्रकाश गहलोत, दिनेश महात्मा, एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया इत्यादि उपस्थित रहे ।

Author