Trending Now




बीकानेर। ग्रामीण इलाकों में इस सीजन की फसलें सरसों एवं जीरा अत्यधिक सर्दी (पाले) की मार से खराब होने की कगार पर है।
पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने इस सम्बन्ध में बीकानेर के सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद से बात कर त्वरित गिरदावरी करवाकर मुआवजा जारी करने की बात पुरजोर शब्दों में रखी है।
भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि देवीसिंह भाटी के यहां बड़ी संख्या में बज्जू, श्रीकोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, नोखा के कृषक पहुंच रहे है, टेलीफोनिक माध्यम से सरसों एवं जीरे के फसल अत्यधिक सर्दी (पाले) से खराब होने की सूचना पहुंचा रहे है, जिला प्रशासन को चाहिए कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को पाबंद करके शीघ्र गिरदावरी करवाई जाकर मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया को भी पत्र लिखकर शीघ्र गिरदावरी करवाकर सरसों एवं जीरे के फसल में हुए खराबे की मुआवजा राशि जारी करने की मांग करेंगे।

Author