Trending Now












बीकानेर,पानी बिजली सहित अनेक मुद्दों को लेकर प्रशासन की नींद उड़ा चुके पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने अब किसानों की मांग को लेकर धरने की चेतावनी दी है। जिसको लेकर प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई है। जिले में इन दिनों भारतमाला सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है पर मजे की बात है भूमि अवाप्ति किये गए किसानों को अभी तक एक रुपया भी जारी नहीं किया गया है। इसी कड़ी में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने एनएचएआई और प्रशासन के रुख पर कड़ा एतराज जताया है। भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर बताया कि प्रशासन की हठधर्मिता एवं उदासीनता को देखते हुए भाटी ने निर्णय लिया है कि भारतमाला सड़क से प्रभावित हजारों किसानों के साथ वे खुद जग्गासर एवं गोड़ू के बीच पडले वाले टोल नाके बसरलपुर टॉल प्लाजा पर धरने पर बैठेंगे। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के मुताबिक नोखड़ा में जब सड़क हेतु भूमि अवाप्त की गई तो किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन तत्कालीन जिला कलक्टर ने दिया था पर आज दिनांक तक मुआवजा नहीं दिया गया जो सरासर गलत है, सड़क निर्माण के कार्य तो पूरे हो जाते है पर सम्बन्धित किसान दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होते है इस बार हम सब नहीं होने देंगे। भाटी ने अनूपगढ़, घड़साना, पूगल, छतरगढ़, खाजूवाला, दन्तोर, जग्गासर, गोडू, रणजीतपुरा, चारनवाला, बीकमपुर, सेवड़ा से बाप निकलने वाली भारतमाला के किसानों की जमीनों को उपखण्ड अधिकारी बज्जू एवं एनएचएआई द्वारा अवैधानिक तरीके से नियंत्रण में लेने पर प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कड़े शब्दों में राज के रुख की आलोचना की है इसके साथ ही शोषित सभी किसानों को 31 मई 2022 को सुबह 10 बजे बरसलपुर टॉल प्लाजा धरना स्थल पहुंचने की अपील की है। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा कि मैने किसानों की मांगों के मसले पर एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इसके साथ ही मैंने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी बताया है पर जवाब नहीं बनने की स्थिति में उन्होंने मोबाईल स्वीच ऑफ कर लिया है जो कि प्रशासन की गैर गम्भीरता का द्योतक है।इसके अलावा मैंने सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन को भी किसानों की स्थिति से अवगत करवाया है वहां से भी कोई सार्थक जवाब नहीं आया है। प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि अब देवीसिंह भाटी का बरसलपुर टॉल प्लाजा पर धरना देना तय है सुबह 10 बजे अत: ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों के पहुंचने का आह्वान भाटी ने अपने समर्थकों से भी किया है।

Author