Trending Now




बीकानेर, पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने नहर बंदी के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के दबाव में बीकानेर जैसलमेर को बाईपास कर जोधपुर को पहले पानी देने के सिंचाई विभाग के निर्णय के बाद जोधपुर लिफ्ट हैड वर्क्स पर कब्जा करने का ऐलान क्या किया नहर प्रशासन व सरकार दबाव में आ गई। आनन-फानन में तीन पम्प खोलकर शोभासर जलाशय के लिए पानी छोड़ना पड़ा। एक दिन पहले ही भाटी ने कहा था कि मुख्यमंत्री कार्यालय के दबाव में सिंचाई विभाग के अफसरों ने यह निर्णय लेकर बीकानेर, जैसलमेर व नागौर की जनता के साथ इस गर्मी के मौसम में बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है इसलिए 30 मई को अपने समर्थकों के साथ जोधपुर लिफ्ट के हैड पर कब्जा करेंगे। भाटी ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर हमला किया था

बहरहाल, बीकानेर के लोगों की आवश्यकता को दरकिनार कर जोधपुर पहले पानी भेजने के मुद्दे पर भाटी एक बार फिर सरकार के मुखिया से दो-दो हाथ करने के मूड में थे लेकिन पहले से ही कई मोर्चों पर घिरी सरकार ने शोभासर जलाशय में पानी छोड़ एकबारगी भाटी के तेवरों को शांत कर दिया है । उधर, सोशल मीडिया पर बीकानेर के भाजपा नेताओं व कांग्रेस के मंत्रियों को लोग आड़े हाथों ले रहे हैं।

Author