
बीकानेर,IGNP नहर में सिंचाई के लिए किसानों को 4 समूह में से 2 समूह में पानी देने व बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर दिनांक 18 अगस्त 2025 सोमवार को सुबह 11 बजे बीकानेर कलक्टर कार्यालय परिसर कर्मचारी मैदान में श्रीकोलायत व बज्जू सहित जिले के कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि और किसान एकत्रित होंगे। यहां से रैली के रूप में रवाना होकर संभागीय आयुक्त को किसानों की सिंचाई पानी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा।
पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों के साथ घोर अन्याय किया है। कुछ दिन पहले जारी किए गए रेगुलेशन में 3 समूह में से 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किया गया है, जो किसान विरोधी निर्णय है।
भाटी ने कहा कि वर्तमान में पोंग बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जलभराव स्तर 1378 फिट पर है व सरप्लस पानी को पाकिस्तान की तरफ छोड़ा जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांग 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने की है, जिससे किसानों को 8.5 दिन में पुनः पानी मिल सकता है ताकि फसलें बच सके और खेत सूखे ना पड़े, लेकिन राज्य सरकार किसानों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है और उन्हें मजबूर कर रही है कि वे सड़कों पर उतरे।
भाटी ने राज्य सरकार से मांग की है कि पोंग डैम की अधिकतम जलभराव की उपलब्धता को ध्यान में रखकर किसानों को 3 समूह में से 1 समूह में पानी देने के रेगुलेशन को तत्काल परिवर्तित कर 4 समूह में से 2 समूह में पानी देने का रेगुलेशन जारी करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई हुई विद्युत आपूर्ति को सुधारकर किसानों को कृषि कुओं पर पूरी बिजली देवे। आप सभी पधार कर इस अन्याय के विरुद्ध प्रदर्शन में किसानों की आवाज को बुलन्द करें।