Trending Now












बीकानेर,हेमेर, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया । इनमें कई ढांचागत विकास कार्य दानदाताओं के सहयोग से करवाए गए हैं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ढांचागत विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तो अपने स्तर पर विकास कार्य करवाती है लेकिन दानदाताओं भामाशाहो तथा समाजसेवियों का सहयोगी भी समय-समय कर मिलता है बेनीवाल ने कहा कि आज जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है उनके निर्माण में दानदाताओं द्वारा दिया गया सहयोग सदैव स्मरणीय व अतुलनीय रहेगा ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा दिया गया सहयोग देश की नई पीढ़ी के निर्माण में कारगर सिद्ध होगा ।

कार्यक्रम में नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार महन्त बीरबलनाथ सिद्ध, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक अभियान के विधानसभा कोऑर्डिनेटर रामदयाल गोदारा महेंद्र गोदारा सरपंच राजेरा सफी मोहम्मद सरपंच दाऊदसर रामरतन गोदारा सरपंच पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत शेरेरा बिरमाराम ज्याणी पूर्व सरपंच कतरियासर जीवराज पुगलिया पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा सरपंच रिडमलसर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष व छात्र नेता रामनिवास कूकना राजकीय डूंगर महाविधालय के अध्यक्ष हरिराम गोदारा सहित भामाशाह समाजसेवी व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूणिया बड़ा पास में भामाशाह श्यामलाल ज्ञान प्रकाश सरस्वत द्वारा निर्मित प्याउ का लोकार्पण, सोहनलाल द्वारका प्रसाद सारस्वत द्वारा निर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 45.50 लाख की लागत से बने 5 कक्षा कक्षों का उद्घाटन मनरेगा योजना से 15.60 की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन, केसर देवी सारस्वत द्वारा निर्मित कमरे का लोकार्पण, नत्थाराम गोदारा किसनाराम गोदारा की स्मृति मे निर्मित कमरे का लोकार्पण, रेवंती देवी गोदारा द्वारा निर्मित कमरे का लोकार्पण, 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित टीन शैड का लोकार्पण, एसएससी योजना के तहत 10 लाख रूपये की लागत से जाट समाज की शमशान भूमि चारदीवारी का निर्माण कार्य का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा सरपंच राजू देवी सुखराम गोदारा व उपसरपंच आशा देवी ने किया । भामाशाह सोहनलाल द्वारका प्रसाद ने एक बीघा व भवरनाथ बीरबल नाथ सिद्ध ने स्कूल को भूमि दान की ।

Author