Trending Now












बीकानेर । राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को अति संक्षिप्त दौरे पर बीकानेर पंहुचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चतुर्वेदी का बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को नाकारा और हर मोर्चे पर विफल बताते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की सोमवार को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली ।

सर्किट हाउस में चतुर्वेदी का स्वागत करने वालों में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एड. मुमताज अली भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, कमल आचार्य, मुकेश ओझा, रमजान अब्बासी, पार्षद अनूप गहलोत, शिखरचंद डागा, सांगीलाल गहलोत, कमल गहलोत,इमरान समेजा, विजय कुमार शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

*शोकाभिव्यक्ति*

सर्किट हाउस में स्वागत के पश्चात पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत के गांधी कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर उनके पिता श्री डूंगरराम बोबरवाल के हाल ही में हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने स्व. डूंगरराम बोबरवाल के व्यक्तित्व की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ता बताया ।

इसके पश्चात कुछ अन्य निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद चतुर्वेदी सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए ।

Author