Trending Now




बीकानेर,1 अप्रैल 2023 बीकानेर के हर दिल अजीज पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद का जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ अब्दुल वाहिद प्रिंसिपल नर्सिंग स्कूल पी.बी.एम हॉस्पिटल इमरान लोधी,अनवर अजमेरी, अकरम नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, मनोज चौधरी,डॉ. हेदर मिर्जा बेग, शकील स्टार रियाज़ अहमद सुलेमानी, साजिद PH, इस्माइल खिलजी,मैक्स नायक, नवरत्न ओझा, मोहन गहलोत, नूर मोहम्मद, इरफान कलर,अकबर जोईया, सोनू पठान

मुस्तकीम कलाकार, यासीन पेंटर, साबिर खाती,अली गुर्जर, त्रिलोक लीलाधर सुथार, असलम नागौरी, जैनुल आरिफ पठान,नवदीप गहलोत व मित्र मंडली द्वारा मनाया गया रात 12 बजकर 2 मिनट पर केक कटवाया गया। सुबह 11 बजे बीकानेर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.गुंजन सोनी व माणक गुजरानी के नेतृत्व में टीबी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण व मरीजों के साथ अटेंडेंट को खाना खिलवाया गया। उसके बाद माँ रोटी बैंक में गरीब लोगों को फल वितरण किए गए ।
इसके बाद पीबीएम अस्पताल के कोविड आई.सी.यू.में भर्ती ऑल इंडिया शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबड़ा की कुशलक्षेम पुछने गये।

इसके बाद गांधी पार्क मे पौधारोपण किया गया। पशुओं को चारा व चाटा डाला गया। बांद्रा बास गुजरो का मोहल्ला,में कई जगह केक कटवा कर जन्मदिन की खुशियां मनाई गई ।
इस अवसर पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा हमें अपने जन्मदिन पर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए गरीब बेसहारा दुखी इंसान की मदद करनी चाहिए जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद को ब्लड डोनेशन करना चाहिए यही सब से बडा धर्म है ।

Author