Trending Now




बीकानेर,पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी आगामी विधानसभा चुनाव में कोलायत से चुनाव लड़ेंगे।आज कोलायत में एक प्रेस वार्ता कर भाटी ने ये ऐलान किया। ऐलान के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो चुकी है। भाटी लंबे समय से बीकानेर में एक्टिव थे। गोचर की चारदीवारी के कार्य से हरकत में आए भाटी सेल्फ डिफेंस सहित विभिन्न कार्यक्रमों से बीकानेर में एक्टिव दिख रहे थे। इसी बीच अचानक कोलायत जाकर भाटी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मगरे के शेर के नाम से मशहूर भाटी ने ऐलान भी अपने दबंग अंदाज में ही किया। भाटी ने कहा कि कोलायत क्षेत्र की हालत खराब है। आम आदमी परेशान हैं। चोरों के हौसले भी बुलंद हैं। लोग अब पछता रहे हैं, वे उनके पास आ रहे हैं। ऐसे में अब जनता के लिए वे इस बार कोलायत से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि रणनीति अभी नहीं बताई जाएगी।

बता दें कि भाटी पिछले काफी समय से बीजेपी से अलग थलग चल रहे हैं। ऐसे में अब वे किस पार्टी के बैनर से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव के वक्त बनने वाली राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार पार्टी चयन का निर्णय होगा।

Author