Trending Now










बीकानेर,प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। पूर्व मंत्री भाटी के पास पीएमओ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का संदेश था,भाटी ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास कार्यों की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत-अभिनंदन किया। भाटी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, आपका यह प्रयास अंत्योदय के आदर्श से प्रेरित है। आपने राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने लिए जो योजनाएं व परियोजनाएं लागू की है वे प्रदेश के सभी वर्गों के लिए बहुत लाभदायी साबित होगी। बता दें कि जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया !!

Author