बीकानेर,राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ,बी.डी. कल्ला ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया है जिससे देश पर कर्जे का भार बढ़ जाएगा। बजट में किसान, आम व्यक्ति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर ध्यान नहीं देने से मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ेगी। राष्ट्र के विकास की दर एवं प्रति व्यक्ति आय की दर में बढ़ोतरी नहीं होगी। आयकर में दी गई छूट, उंट के मुंह में जीरे के बराबर है। बजट में राज्यों के साथ भेदभाव स्पष्टतः दृष्टिगोचर होता है। राजस्थान के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणाएं नहीं है।