Trending Now












बीकानेर में पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पशु पालन विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया व शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला को लम्पि रोग से गायों की बढ़ती मृत्यु दर व इसमे हो रही पशुपालनविभाग की लापरवाही के बारे में पत्र के मध्यम से अवगत करवाया। अशोक आचार्य ने पत्र के माध्यम से बताया की लम्पि रोग का संक्रमण पूरे शहरी परकोटे में हो गया हैं और गायों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है। बीकानेर पशुपालन विभाग द्वारा जो टोल फ्री नंबर दिये गए हैं वह केवल दिखावे मात्र हैं क्योंकि फोन करने पर विभाग के अधिकारी फोन नही उठा रहे है। इस कारण गौ पालकों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा हैं। आचार्य ने बताया की शहर में कुछ सामाजिक संस्थाओ ने इस रोग से लड़ने का बेड़ा उठा रखा जो की एक प्रशंसानीय कार्य हैं परंतु उनके पास भी सभी प्रकार की दवाईंयों एवं वेक्सिन की कमी हैं। पूर्व उपमहापौर ने सरकार को जल्द से जल्द कुछ कड़े कदम उठाने और गौ पालकों तक इलाज पहुंचाने की सलाह दी।

Author