
बीकानेर,पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को बीकानेर पहुंच सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पायलट दोपहर करीब 12 बजे सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक संवेदना प्रगट करने के लिए जाएंगे। इसके बाद पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला के यहां भी जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मिली जानकारी के अनुसार यहां बीकानेर के स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी सचिन पायलट मुलाकात कर सकते है।