
बीकानेर,शहीद भगत सिंह जी जयंती आज बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट पर पूर्व पार्षद शम्भू गहलोत के आतिथ्य में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह जी के तैल चित्र के समक्ष केक भी काटा गया।
कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री आनन्द सोनी, रवि देवड़ा, मनोज टाक, प्रत्यक्ष तंवर, करण मिढ़ा, श्रीराम, शुभम, जीतू, आशीष, इन्द्र, पवन, भरत, लोकेश, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, अमर सिंह चौहान, खालिद, रोहित, आयुष, मनप्रीत सिंह, पीयूष राठी, रविन्द्र कुमार, अमित शर्मा, बुला राम, पवन, रोहित आदि उपस्थित रहे।