Trending Now

बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद किशोर आचार्य ने आज मुख्यमंत्री से मिलकर 69 क/69 सी ओर कब्जा नियमन के पट्टो के बारे में ज्ञापन दिया. ! आचार्य ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण,नगर निगम बीकानेर में आम जनता की सैकड़ों फाइल पिछले 2सालों से जमा हो रखी है और कुछ फाइल में लोगों के पैसे भरे हुए है और सारी प्रक्रिया हो रखी है इसके बावजूद लोगों को बिना पट्टे नहीं मिल रहे अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित देने के बाद भी कुछ कार्यवाही नहीं हो रही है इसी तरह धारा 69 क के पट्टो में लोगों के मूल दस्तावेज निगम में जमा हो रखे है और नियमन की प्रक्रिया में लोगों के सारे पैसे जमा हो रखे है और राज्य सरकार ने समय समय पर मार्गदर्शन भी आ चुका है मंत्री के बीकानेर आगमन पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिनके पैसे जमा हो इनको तुरंत पट्टे जारी करने ओर बाकी फाइल की प्रक्रिया पूरी करके पट्टे जारी करने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद लोगों को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है
भाजपा नेता आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को सुना और जिला कलक्टर ओर उच्च अधिकारियों से जल्द कार्यवाही कराने के निर्देश दिए

Author