Trending Now


बीकानेर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की त्रैमासिक बैठक शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई

जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत अति आवश्यक कार्य से बीकानेर से बाहर होने पर बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर* ने करते हुए कहा कि बीकानेर का कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन का मजबूत आधार है इन्हीं की बदौलत आज तक बीकानेर कांग्रेस हर कार्यक्रम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाती आई है आगे भी करेगी प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन के तहत दिए गए कार्यों को समय पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्ण करेगी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि संगठन का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र के कार्यों को हर हाल में पूरा करवाकर जनता को राहत प्रदान करे बीकानेर के लिए कांग्रेस शासन में पारित कार्यों को डेढ़ वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी भाजपा की वर्तमान सरकार ने पूरा नहीं किया उसके लिए अब हमें संघर्ष करना होगा संघर्ष के रास्ते चलकर ही अपना हक लिया जा सकता है कल्ला ने बूथ स्तरीय मजबूती और मंडलों की मजबूती कैसे हो उसके लिए विस्तार से कांग्रेस जनों को समझाया साथ ही आगामी 30 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे* को सफल करने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को सौंपी

बैठक में बीकानेर पक्षिम विधानसभा समन्वयक जनाब सद्दाम हुसैन ने प्रदेश कांग्रेस से प्राप्त निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा कि बूथ एजेंट को और मंडल अध्यक्ष को अपनी महती जिम्मेदारी संगठन सृजन के तहत निभानी है बूथ स्तर पर हो रही धांधली को रोकने के लिए बूथ एजेंट को सक्रियता के साथ कार्य को देखना होगा इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि अपने मतदाता वंचित ना रह जाए ये अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जिसको प्राथमिकता से करना है

पूर्व विधानसभा समन्वयक विक्रम स्वामी ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी गठित होने के बाद मंडल के पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे अपने प्रभार वाले क्षेत्र में जाकर आम जन के आवश्यक जायज कार्य को तुरंत करवाने का कार्य करे इसमें अगर कोई अधिकारी आनाकानी करता है तो हमे अवगत करवाए लेकिन सबको अब अपने अपने वार्डो में सक्रिय रहना होगा

प्रदेश कांग्रेस महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि संगठन का कार्य कोई मामूली कार्य नहीं है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार संगठन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है इसलिए जिम्मेदारी से कार्य करे

प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि भाजपा और संघ नहीं चाहता कि चुनाव में कांग्रेस जीते इसके लिए सभी हथकंडे अपना रही है जिस से हमको सावधान रहना है

प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वो पार्टी की मजबूती के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य कर के देवे

संचालन कार्य हुए संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर शहर कांग्रेस आज तक प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के आदेशों को अक्षरशः पालना करते हुए सबसे अधिक प्रभावी ढंग से कार्य किया है और आगे भी करती रहेगी बीकानेर के कांग्रेस कार्यकर्ता के आत्म सम्मान को स्वाभिमान को और कार्यकर्ताओं के हर कार्य को प्राथमिकता देना शहर कांग्रेस का दायित्व है जो पहले भी निभाया है आगे भी निभाती रहेगी

आभार वरिष्ठ कांग्रेसी बिरजाराम भील ने ज्ञापित किया अंत ने राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हाजी मकसूद अहमद, ब्लॉकअध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, वरिष्ठ कांग्रेसी पाबूराम नायक, हरिप्रकाश वाल्मीकि,टीकूराम मेघवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, उमा सुथार, वंदना गुप्ता, मुमताज शेख, आशा देवी स्वामी, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी,महासचिवों में शिव कुमार गहलोत,विक्की चढ़ा, राहुल जादूनसंगत, तोलाराम सियाग रविकांत वाल्मीकि, फिरोज भाटी, पार्षद रमजान अली कछावा, मंडल अध्यक्षों में अविनाश राठौड़,निर्मल विश्नोई, मुकेश जोशी, लक्ष्मण व्यास, बलराम नायक, मुबारिक हुसैन, नंदराम गोदारा,कमल किशोर स्वामी जाकिर हुसैन,अशोक सेन, बाबूलाल मेघवाल, सचिवों में रामनाथ आचार्य मनोज चौधरी,चंद्रशेखर चावरिया अहमद अली भाटी, सफी खान, हाजिर खान, पूनमचंद नायक, मोहम्मद आरिफ भुट्टो, एजाज पठान, सैयद रईस अली, ताहिर हसन कादरी, अता हुसैन कादरी, बिजेंद्र सिंह बिदावत, प्रवक्ता अनिल सारडा, जीतू नायक, मैक्स नायक जयदीप सिंह जावा, अकरम अली, पूर्व पार्षद हरिशंकर नायक, किशन तंवर, हसन अली गौरी ने संबोधित करते हुए संगठन की मजबूरी हेतु समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया

त्रैमासिक बैठक में गोरधनलाल कड़वासरा, गणपत प्रजापत, अरशद अली सिंधी, फ़ुसाराम नायक, अनीस उस्ता, हरिकिशन जाट, शिवकुमार गैदर, मयंक गहलोत, दीपक गुप्ता, रामकिशन छगानी, अशोक कुमार स्वामी, लक्ष्य पारिक, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, नाथूसिंह, मनोज कुमार नायक, श्याम सुंदर जाट, पवन चौधरी, कौशल स्वामी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे

 

Author