
बीकानेर,पूर्व कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी का जन्मदिन गंगा पिंजरापोल गौ शाला में नोखा विधायक सुशीला डूडी द्वारा प्रातः 9 बजे 14 क्विंटल गौ प्रसादी खिलाकर , भजन , कीर्तन, गो परिक्रमा करके मनाया गया । इस अवसर पर भगवान डूडी , पुत्र अजय डूडी , कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक के साथ सैकड़ों गौ भक्तों ने गौ माता से रामेश्वर डूडी के जल्दी स्वस्थ होने की कामनाएं की । सुशीला डूडी ने कहा कि जीवन में गो माता का स्थान सबसे ऊंचा हे उनमें 33 कोटि देवताओं का निवास हे गौ माता की पूजा प्रसादी करके जीवन धन्य हो जाता हे और सभी की मनो कामनाएं पूरी होती हे । गौ भक्त कार्यक्रम के संयोजक देवकिशन चांडक (देवश्री ) ने कहा कि गौ शाला में पिछले 33 महीने से निरंतर गौ प्रसादी भजन कीर्तन का कार्यक्रम सैकड़ों गो भक्तों की उपस्थिति में हो रहा हे गौ माता सब कष्टों को दूर करती हे आज गौ माता से गो शाला के तमाम भक्त प्रार्थना करते है कि रामेश्वर डूडी जल्दी स्वस्थ हो जनता कि सेवा करे । कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने कहा कि गौ शाला में किया गया हर कार्य सिद्ध हो जाता हे गो माता के निवास स्थान पर आकर जन्मदिन , वैवाहिक वर्ष गांठ मनाने से वर्ष भर जीवन आनंद मय व्यतीत होता है सुख की प्राप्ति मन को सुकून और शांति मिलती हे । भगवान जी डूडी ने कहा गो सेवा कर जीवन में सभी कष्टों से विजय प्राप्त की जा सकती युवा नेता अतुल डूडी ने कहा कि गौ सेवा को अपने नित्यक्रम से जोड़े प्रति दिन गौ भक्ति से जीवन सुचारू रूप से व्यतीत होगा भगवान श्री कृष्ण की प्राप्ति होगी । कार्यक्रम में उनके पुत अजय डूडी , पृथ्वी सिंह पंवार , इंदु वर्मा ,जगदीश जोशी, बाबू लाल व्यास , संदीप जोशी , शिव चौधरी ,राधेश्याम समेत सैकड़ो गौ भक्त मौजूद रहे । विधायक सुशीला डूडी आज प्रातः दिल्ली की ट्रेन से दिल्ली की गाड़ी में पकड़नी थी किंतु उन्होंने कहा कि गौ माता को प्रसादी खिलाकर ही ट्रेन में बैठूंगी इस में देरी होने से ट्रेन निकल गई फिर उनके पुत्र अजय डूडी ने उन्हें सरदार शहर स्टेशन सड़क मार्ग से पहुंच कर दिल्ली की ट्रेन में बैठा कर रवाना किया । गौ माता के प्रति उनकी असीम भक्ति उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान करे ।