Trending Now




बीकानेर, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मतदान की शपथ ली व मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने आदर्श आचार संहिता की पालना की अपील भी की। जिला ईएलसी प्रभारी डॉ. मैना निर्वाण ने बताया कि बीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय में मतदान शपथ का कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों को 25 नवंबर को मतदान करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने मतदान की शपथ ली। स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने मुख्य सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। मानव श्रृंखला में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की सहभागिता रही। शुक्रवार को विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजारों में रैलियां निकालकर मतदान का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को बताते हुए 25 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया।
श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली और दूसरों को निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला, राजकीय महाविद्यालय कोलायत, सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय गंगाशहर, मांगीलाल बागड़ी राजकीय विद्यालय नोखा, राजकीय महारानी सुदर्शना कॉलेज बीकानेर में भी विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया।

Author