बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा गठित “Student Economic Forum का कार्यवाहक प्राचार्या डॉ इंदिरा गोस्वामी द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण से किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि वे न केवल स्वतः प्रेरित होकर कार्य करें बल्कि अपने group के एंबेसेडर बनकर दूसरी छात्रओं को भी अर्थशास्त्र विषय के प्रति जागरुक करें।
अर्थशास्त्र विभाग की सह आचार्य डॉ रजनी शर्मा ने SEF की रूपरेखा, व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये पूरी तरह से छात्राओं द्वारा संचालित फोरम होगा जिसमे सेमिनार, पेपर प्रेजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन, स्किल डेवेलपमेंट,करियर मार्गदर्शन, एम्प्लॉयबिलिटी आदि गतिविधियों की रूपरेखा बनाने से लेकर क्रियान्वयन तक की समस्त जिम्मेदारी छात्रायें, अपने विभाग के प्रोफेसर्स के मार्गदर्शन में करेंगी ।इस हेतु SEF की कार्यकारिणी का भी मनोनयन किया गया जिसमें एम ए फाइनल ईयर की छात्रा तनीषा जैन को अध्यक्ष, एम ए प्रीवियस की पूर्वा गुप्ता को सचिव एवं ऋषिका चांडक को रिपोर्टर मनोनीत किया गया। इन सभी पदाधिकारियों ने Student Economic forum के अनवरत विकास के लिए अर्थशास्त्र की छात्राओं से अधिकाधिक संख्या में जुड़ने का आव्हान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अर्थशास्त्र के विद्यार्थी व संकाय सदस्य उपस्थित थे। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ऋषभ जैन ने छात्रओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से छात्राएं अपने स्किल का विकास करके भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। SEF के उदघाटन समारोह में उपस्थित सह आचार्य गण डॉ मंजू मीणा, डॉ अजंता गहलोत, डॉ रचना माथुर, डॉ राधा सोलंकी, डॉ नीरू गुप्ता, डॉ आशा शर्मा, डॉ विनोद कुमारी, डॉ नीलोफर, डॉ हिमांशु , डॉ रेणु बंसल, IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ मोनिका क्षेत्रपाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत मे अर्थशास्त्र विभाग के सह आचार्य डॉ हेमेंद्र अरोड़ा ने उपस्थित संकाय सदस्यों, छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।