Trending Now












बीकानेर,पीलीबंगा ।राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (आरसीआरपी टीम) की और से ग्राम इकाई का गठन कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद पर सरपंच राजेंद्र भाम्भू उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्भू, वार्ड पंच गुरुसेवक सिंह, साहबराम मेट व राजीविका की ब्लॉक प्रभारी सुनीता रंगा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया । ग्राम पंचायत डबली वास पेमा के गांव मलकोंका में सात दिवसीय ट्रेनिंग के बाद आरती राजीविका महिला ग्राम इकाई का गठन किया गया । जिसकी करमजीत कौर को अध्यक्ष, सीमा देवी को सचिव, कैलाश देवी को कोषाध्यक्ष व सुनीता देवी को भी बीओ बनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व उपस्थित अतिथि गणों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (आरसीआरपी टीम) एवं ब्लाॅक प्रभारी श्रीमती सुनीता रंगा, आरपीआर मनोज मेहरड़ा,बीजों सुनीता पूनिया, बीएओ सीआरपी काली, रबीना इत्यादि भी उपस्थित थी ।

Author