Trending Now




बीकानेर,महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित और प्रतिबिंबित करने के क्रम में बीकानेर संभाग की कार्यकारिणी का आज गठन हुआ। सबला कुटुंब लघु एवं गृह उद्योग करने वाली महिलाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है, एवं महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करता है ।
2022 से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शुरू हुआ यह छोटा सा समूह आज भारत के पांच राज्यों में 20 व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फैल गया है। सबला कुटुंब अब राष्ट्रीय स्तर का संगठन बनने जा रहा है इसी क्रम में आज भारत की पहली कार्यकारिणी का श्रीगणेश बीकानेर के गणेश भवन जोशीवाडा से हुआ है । श्रीमती वीणा जी आचार्य -राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती सुषमा जी शर्मा -राष्ट्रीय संरक्षक, श्रीमती नंदा जी बोहरा- राजस्थान की संगठन मंत्री, राजकुमारी जी व्यास -बीकानेर संभाग अध्यक्ष, मंजूषा भास्कर -उपाध्यक्ष , ममता सूरज पुरोहित- सचिव , मीनाक्षी कला -उपसचिव, मिलन व्यास खत्री- कोषाध्यक्ष, राजलक्ष्मी आचार्य- उप कोषाध्यक्ष, नीलिमा व्यास- मीडिया प्रभारी , मधु भाटी -सह मीडिया प्रभारी , आशा जी आचार्य -न्यूज़ रिपोर्टर सबला न्यूज़ बुलेटिन , कौशल्या सुथार- सोशल मीडिया प्रभारी ,चंदा जी गहलोत और स्नेह लता श्रीमाली को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया ।कार्यकारी सदस्य के रूप में सबला मैरिज ब्यूरो के निर्देशक नीता जी आचार्य भी उपस्थित रहे।
सबला कुटुंब की फाउंडर रीना जी आचार्य ने बताया कि इस संगठन के माध्यम से हम हर स्तर की महिला उद्यमियों तक पहुंचेंगे और उनके साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण को उधम के रूप में एक नई परिभाषा देने का कार्य करेंगे।

Author