
बीकानेर.भाजपा विधि प्रकोष्ठ (देहात) जिला बीकानेर कार्यकारिणी का गठन,, भारतीय जनता पार्टी( देहात) बीकानेर के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश संयोजक प्रवीण जी खंडेलवाल विधि प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान के निर्देश अनुसार व उनकी सहमति से भाजपा विधि प्रकोष्ठ( देहात) विधि प्रकोष्ठ बीकानेर की कार्यकारिणी का गठन किया जाकर विस्तार किया गया,, भाजपा विधि प्रकोष्ठ( देहात) बीकानेर के जिला संयोजक चतुर्भुज सारस्वत अधिवक्ता द्वारा कार्यसमिति में उपरोक्त सदस्य मनोनीत किए गए,,, जिसमें, एडवोकेट मदन गोपाल स्वामी. एडवोकेट राजेंद्र सिंह. एडवोकेट कुलदीप सिंह राठौड़. एडवोकेट अरविंद सिंह शेखावत. एडवोकेट मनोज विश्नोई .एडवोकेट राधा किशन स्वामी. एडवोकेट राजू कोहरी, इसके अलावा आमंत्रित सदस्यों के भी कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें एडवोकेट मोहनलाल मोदी. एडवोकेट दामोदर शर्मा .एडवोकेट रतन सिंह राठौड़. एडवोकेट बिहारी सिंह विश्नोई. एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव. एडवोकेट शिवचंद्र भोजक. एडवोकेट सुखाराम दवा. आदि जिला (देहात) विधि प्रकोष्ठ भाजपा बीकानेर की कार्यकारिणी का विस्तार आगे भी किया जाकर मंडलों में मंडल संयोजको की नियुक्ति की जाएगी. कार्यकारिणी के विस्तार पर सभी पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष सतीश जी पूनिया जिला अध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत व प्रदेश संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ श्री प्रवीण खंडेलवाल का आभार जताया….