
बीकानेर,आज बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी एवं माहेश्वरी सेवा परिषद के अध्यक्ष प्रयागचन्द चाँण्डक ने जिला कलक्टर को नन्दी शाला के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर राठी ने बताया कि केसर देसर जाटान स्थित माहेश्वरी सेवा परिषद द्वारा निर्मित नन्दी शाला के उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने उपस्थिति की स्वीकृति दी है। राठी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा निर्माण अनुदान प्राप्त प्रथम नन्दी शाला के उद्घाटन कार्यक्रम को माहेश्वरी सेवा परिषद द्वारा समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। माहेश्वरी समाज ना केवल मानव समाज अपितु पशु-पक्षीयों के लिए भी संवेदनशील रहता है। इस अवसर पर राठी सहित मंत्री गोपीकिसन चांडक, उपाध्यक्ष नवरतन शर्मा कोषाध्यक्ष भंवर लाल चांडक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।