Trending Now












बीकानेर। आत्मा के कल्याण के लिए विगत आठ दिनों से पर्युषण महापर्व को मना रहा जन-जन आज क्षमापना दिवस पर अपने द्वारा की गई गलतियों की क्षमायाचना की। गुरुवार को कोचर उपासरे में शासन देवी माता की तपस्वियों द्वारा उपासना की गई। इसके बाद साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना, साध्वी अक्षयदर्शना व साध्वी परमदर्शना से श्रावक-श्राविकाओं ने खमतखामणा की। गुरुवार को सूरज भवन में मोहनलाल शांतिलाल सेठिया परिवार, रिद्धकरण हनुमानदास पन्नालाल लीलम सिपानी परिवार, मूलचंद पुष्पा देवी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी परिवार, पूनमचंद विजयचंद कमल धर्मेन्द्र बांठिया परिवार की ओर से पारणे की व्यवस्था की गई है। चार सितम्बर को तपस्वियों का वरघोड़ा निकाला जाएगा। यह वरघोड़ा कोचरों के चौक से पंच मंदिर, आदिश्वर मंदिर, कोचरों की दादाबाड़ी होते हुए गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंचेगा, जहां धर्मसभा का आयोजन होगा। धर्म सभा पश्चात् श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ के तत्वावधान में तपस्वी परिवार के सहयोग से साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। तपस्वियों का सामूहिक बहुमान तपागच्छ संघ व चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी मूलचंद पुष्पा देवी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी परिवार द्वारा किया जाएगा।

Author