Trending Now












बीकानेर,बीकानेर वन विभाग हर साल मानसून से पहले औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण करता रहा है। लेकिन, इस बार पौधे बिकेंगे और कीमत सरकारी विभागों से भी वसूल की जाएगी।

जिले में 16.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो 30 नर्सरी में तैयार किए जा रहे हैं। जिले में वन विभाग के तीन संभागों में 30 नर्सरियां हैं जहां नीम, शीशम खेजड़ी, बोर, जाल, बरगद, पीपल, अमलतास सहित तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ समेत कई औषधीय पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधों को मानसून के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत समिति और शहरों में नगर निकायों, अन्य सरकारी विभागों और निजी संगठनों को बेचा जाएगा। वन विभाग छह माह (तीन फीट) के प्रत्येक पौधे के लिए 9 रुपये और 12 माह (तीन फीट से अधिक) के प्रत्येक पौधे के लिए 15 रुपये शुल्क लेगा। नरेगा व अन्य योजनाओं के बजट से सरकारी विभाग व निकाय पौधे खरीद सकेंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए तीन से पांच हेक्टेयर ओरण, चारागाह, चारागाह भूमि चिन्हित की जा रही है।

इस बार कोई भी पौधा मुफ्त में नहीं दिया जाएगा। सरकार ने पौधों के रेट तय कर दिए हैं। पौधे लेने वाले सरकारी विभागों को भी उनकी देखभाल करनी होगी। – रंगास्वामी ई, बीकानेर डीएफओ नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र : यूआईटी क्षेत्र में 2 लाख, नगर निगम 2.03 लाख, नोखा नगर पालिका 20 हजार, डूंगरगढ़ में 17, देशनोक में 6, खाजूवाला नगर पालिका में 4 हजार सहित कुल 4.50 लाख पौधे रोपे जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्र पंचायत समितिवार बीकानेर में 48800, बज्जू में 20380, खाजूवाला में 21200, कोलायत में 30000, लूणकरणसर में 40400, नोखा में 38500, पंचू में 32300, पूगल में 24000, श्रीडूंगरगढ़ में 45800 सहित कुल 3,00980 पौधे शामिल हैं। .

अगर कोई इसे व्यक्तिगत रूप से लेना चाहेगा तो उसे जन आधार कार्ड दिखाने पर पौधे दिए जाएंगे। इसके लिए 9 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। सरकारी विभागों और संस्थानों की तुलना में निजी व्यक्तियों को सस्ती दरों पर पौधे मिलेंगे। उन्हें 10 पौधों के लिए 2 रुपये प्रति पौधा, 10 से 50 पौधों के लिए 5 रुपये प्रति पौधा और 50 से 200 पौधों के लिए 10 रुपये प्रति पौधे का भुगतान करना होगा।

Author