
बीकानेर के नोखा से खबर,वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई नोखा आयेंगे,घटटू गांव के जम्भेश्वर मन्दिर में आयोजित जागरण में शामिल होंगे, रात्रि विश्राम घटटू में ही करेंगे, कल सुबह मन्दिर में हवन कार्यक्रम में शामिल होकर रवाना होंगे, पूर्व सरपंच जयपाल पूनियाँ और ने जानकारी दी.पूर्व वार्ड पँच रामकुमार पूनिया तथा समस्त ग्रामीणो ने बाहर से आऐ अतिथियो का स्वागत किया..