Trending Now




बीकानेर.दो साल तक एक महिला कर्मचारी ने टिफिन सेंटर से खाना मंगवाकर खाया और जब रुपए मांगे, तो देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, दुर्व्यवहार भी किया और जातिसूचक गालियां निकालीं। इस तरह का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। सर्वोदय बस्ती नायकों का मोहल्ला निवासी भंवरी देवी पत्नी अमानाराम ने रिपोर्ट में बताया कि वह गरीब महिला है। खाना बनाकर लोगों को टिफिन वितरण का काम करती है।

पीडि़ता ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल में कार्यरत नर्स जयबाला पुत्री रामेश्वरलाल स्वामी जो विश्वकर्मा गेट के अंदर रहती थी, उसे टिफिन देती थी। वर्ष 2017 से 2019 तक रोजाना टिफिन दिया। 60 रुपए के हिसाब से 64 हजार 500 रुपए बनते हैं, लेकिन वह अचानक मकान बंद कर चली गई। जब महिला के पीहर पता किया, तो पता चला कि वह विदेश गई हुई है। आएगी तब हिसाब कर देगी। बाद में पता चला कि वह चिकित्सा विभाग त्यागी वाटिका में काम करने लगी है। तब वहां उससे पैसे लेने गई। आरोपी ने कहा कि वह जल्द हिसाब कर देगी। दस-15 दिन तक रुपए नहीं देने पर वापस उसके ऑफिस गई, तब उसने रुपए देने से इनकार कर दिया और गाली-गलाैज की। धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author