Trending Now




बीकानेर,रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में  साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में चल रहे 22 दिवसीय श्री भक्तामर पूजन व अभिषेक विधान अनुष्ठान में मंगलवार भक्तामर स्तोत्र की 17 व 18 वीं गाथा का पूजन किया गया। पूजा व प्रभावना का लाभ मोहनलाल, राजेन्द्र कुमार नाहटा, शांति लाल, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, अमित मुकीम खजांची परिवार ने लिया।
साध्वीश्री मृगावतीश्रीजी भक्तामर स्तोत्र को सुनने, उस पर चिंतन- मनन और पूजा-अभिषेक करने से भक्त को दिव्य ज्ञान होता है तथा उसकी पूजा व भक्ति सर्वज्ञ परमात्मा की गुणस्तुति में समा जाती है। परमात्मा की भक्ति व गुण स्तुति करने वाली अनेक महान आत्माएं केवल ज्ञान, दर्शन व चारित्र से अनंत तीर्थंकर पद पर विभूषित हुई है।  सच्ची व अनन्य वीतराग भक्ति करने वाला भक्त परमात्मा को सर्वोपरि, सर्वज्ञ मानते हुए उनकी ही भक्ति करता है। संसार व संसार की सभी वस्तुओं को देखते हुए भी उसे सर्वज्ञ परमात्मा याद रहते है। वह अपने अंतर आत्मा व बाह््य जगत में परमात्मा को देखता है। भक्ति के रंग में संसार को भूल जाता है, वह केवलज्ञान व परमात्मापना के भाव में ही जीता है। रायपुर में श्रीमंधर स्वामी का मंदिर बनवाने वाले, सुश्रावक जयकुमार वैद का श्रीसुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व चातुर्मास समिति की ओर से रतन लाल नाहटा, निर्मल पारख,कंवर लाल खजांची, पवन बोथरा श्रीकृष्ण लूणियां, भीखमचंद बरड़िया व कुशल दुग्गड़ ने श्रीफल, माला से अभिनंदन किया।
योगीराज आचार्य विजय शांति सूरिश्वरजी
की पुण्यतिथि पर पूजा, प्रसाद व भक्ति संगीत संध्या

बीकानेर, 20 सितम्बर। योगीराज आचार्य विजय शांति सूरिश्वरजी की 79 वीं पुण्य तिथि पर मंगलवार को डागा, सेठिया पारख चौक में भक्ति संगीत के साथ पूजा, प्रसाद व भक्ति संगीत संध्या आयोजित की गई। ढढ्ढा चौक के शांतिगुरुदेव के मंदिर सहित विभिन्न जिनालयों के मंदिरों में भी विशेष अंगी व पूजा की गई।
डागा सेठिया पारख मोहल्ले में समस्त गुरु भक्त मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृगावती, नित्योदया, तपागच्छ संघ की साध्वीश्री सौम्यदर्शना, अक्षय दर्शना का सान्निध्य रहा। साध्वीश्री नित्योदया व अक्षय दर्शना के साथ झालावाड़ के देवेन्द्र पंवार उर्फ लाला मस्ताना, बीकानेर के सुनील पारख, विनोद सेठिया, महेन्द्र कोचर, जुगराज मंडल, रौनक कोचर, पप्पू बांठिया और मनोज बैद आदि ने योगीराज शांति सूरिश्वरजी की अष्ट प्रकार की बड़ी पूजा में मंत्र जाप करवाते हुए, श्लोकों, दोहों व विभिन्न राग व तर्जों की भक्ति रचनाएं प्रस्तुत करते हुए जल,चंदन,पुष्प, धूप,दीप, अक्षत,नैवेद्य,फल आदि से पूजन किया। डागा, सेठिया, पारख चौक में श्रद्धालुओं की बहु संख्या को देखते हुए एल.ए.डी.टी.वी. लगाएं गए तथा रास्तों को इक तरफा करना पड़ा।

Author