
बीकानेर,ब्राह्मण संगठन विप्र सेना की ओर से सांगानेर विधानसभा इकाई ने विप्र पंचायत के चौथे चरण का आयोजन किया। विप्र सेना के प्रमुख श्री सुनील तिवाड़ी ने बताया कि विप्र पंचायत में ब्राह्मणों की एकता, अखंडता के साथ ही विकास के ऊपर बल दिया गया और ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने का आवाहन किया गया। समाज के लोगों की समस्याओं के निवारण में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ अरुण चतुर्वेदी, मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, विप्र सेना के राजस्थान प्रदेश संरक्षक एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरी मोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। *वहीं विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिया सांगानेर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री हिमांशु शर्मा, भाजपा सीकर के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महेश शर्मा, एचएसएस फाउंडेशन श्री सोमकांत शर्मा एवं सुप्रीमकोर्ट डॉ अखिल शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। साथ ही पीठाधीश्वर अनंत विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य महंत स्वामी श्री बजरंग दास जी महाराज और महामंडलेश्वर हाथोज धाम के श्री बालमुकुंद आचार्य जी का सानिध्य मिला*।
जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा संगठन में शक्ति होती है इसलिए ब्राह्मण समाज का सामाजिक और आर्थिक विकास संगठित होने पर ही संभव है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति जब एक-दूसरे के दर्द को महसूस करेगा तो समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा समाज का महत्व तब ही होगा जब हम सब संगठित होकर काम करेंगे। समाज के लोग भले ही अलग-अलग बैनर के नीचे काम कर रहें हो लेकिन जब समाज की बात आए तो सभी को संगठित होकर काम करना होगा।
सांगानेर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा जिस प्रकार माला का महत्व मोतियों के इकट्ठे होने से होता है ठीक उसी प्रकार लोगों के संगठित होने से ही समाज का महत्व होता है। संगठन जितना मजबूत होगा उसका महत्व भी उतना ही अधिक होगा, इसलिए हमें अपने समाज के संगठन को मजबूत बनाए रखना है।